कोण्डागांव

संकुल बड़ेकनेरा में ओलंपियाड, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
24-Sep-2023 9:39 PM
संकुल बड़ेकनेरा में ओलंपियाड, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव. 24 सितंबर।
संकुल केंद्र-बड़ेकनेरा विकासखंड/जिला-कोंडागांव के उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा में ओलंपियाड एवं सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन किया गया। 

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में संकुल के प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के बच्चों ने प्रतिभाग किया और गणित,विज्ञान,पर्यावरण और सामान्य ज्ञान हेतु सभी के लिए प्रत्येक विद्यालय से दो-दो छात्रों ने प्रतिभाग किया। 

प्राथमिक वर्ग से गणित में प्रथम यशवंत कश्यप प्राथमिक शाला नवागुड़ा, द्वितीय लिखित जनगाम सरस्वती शिशु मंदिर बड़ेकनेरा, पर्यावरण में प्रथम किस्मिता नेताम प्राथमिक शाला कदम पारा,द्वितीय मयंक कोर्राम शिशु मंदिर बड़ेकनेरा, सामान्य ज्ञान में प्रथम लूपेंद्र नायक प्राथमिक शाला खुटगुड़ा,द्वितीय हर्षिता ठाकुर शिशु मंदिर बड़ेकनेरा, माध्यमिक वर्ग में विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम डिम्पी पटेल उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा, द्वितीय नंदनी पटेल शिशु मंदिर बड़े कनेरा, गणित में प्रथम केशव पटेल उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा,द्वितीय किरण पटेल उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा, सामान्य ज्ञान में प्रथम किरण पटेल उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा, द्वितीय केशव बघेल उच्च प्राथमिक शाला कदम पारा ने स्थान प्राप्त किया।

 प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को अतिथि के रूप आमंत्रित बलदेव कोर्राम भूतपूर्व संकुल समन्वयक बकोदागुड़ा के द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक बड़ेकनेरा आरपी मिश्रा,सतीश जनगाम,प्रेम कुमार नेगी, संजय पटेल, श्रवणदास मानिकपुरी, हेमबती कश्यप, मोहिनी साहू, आशा मंडावी, बलराम देहारी, अनत पोयाम, बलदेव कोर्राम, किस्मत नेताम, तुलसी कुलदीप, जयलाल नेताम उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news