कोण्डागांव

मड़ानार में मेरा माटी मेरा देश अमृतकलश यात्रा
25-Sep-2023 8:54 PM
मड़ानार में मेरा माटी मेरा देश अमृतकलश यात्रा

कोंडागांव, 25  सितंबर। आजादी की अमृतमहोत्सव मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानअध्यापक पी एल नाग के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने-अपने  घरों  से दिल्ली में आयोजित होने वाली अमृत कलश यात्रा के लिए मिट्टी एकत्रित किए और मिट्टी की दीया प्रज्जवलित कर कलश यात्रा निकालकर देश के वीर सपूतों स्वतंत्रता सेनानियो को याद किया।

शिक्षिका आरती बेर द्वारा  भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने साकार करने,  रंजीता तिग्गा ने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने अपने समृद्ध विरासत पर गर्व करने, ललिता समरथ ने भारत के नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का शपथ दिलवाते हुए राष्ट्रगान एवम झंडा वंदन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news