कोण्डागांव

रीपा में काम कर रही महिलाएं अब आर्थिक रूप से बनेंगी सशक्त - संतराम
26-Sep-2023 9:21 PM
रीपा में काम कर रही महिलाएं अब आर्थिक रूप से बनेंगी सशक्त - संतराम

अड़ेंगा में  जिले का पहला ग्रामीण गोबरपेन्ट यूनिट का विधायक ने किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल , 26  सितंबर।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अड़ेगा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत निर्मित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कोंडागांव जिले का पहला ग्रामीण क्षेत्र में प्राकृतिक गोबर पेंट इकाई का शुभारंभ केशकाल विधायक संतराम नेताम व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ फीता काट कर प्राकृतिक गोबर पेंट यूनिट का उद्घाटन किया। साथ ही गोबर पेंट निर्माण कर रही महिला समूह को 1 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। जिससे महिलाओं के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली।

महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना से ग्रामीण महिलाएं हो रही हैं सशक्त
कार्यक्रम के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से समूचे प्रदेश में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अनूठी पहल की है । गोबरपेंट से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी साथ ही अड़ेंगा में गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन, देवगुड़ी भवन का लोकार्पण, कंवर समाज भवन का लोकार्पण तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन में प्रोजेक्टर का शुभारंभ भी किया गया है। 

बेरोजगार महिलाओं रीपा से मिला रोजगार कमा रहे हर माह 13 हजार रु
ग्राम अड़ेंगा की महिला सदस्य भुनेश्वरी पटेल और रीना ध्रुव ने बताया कि पहले बेरोजगार थे, गांव की महिलाओं के साथ जुड़ कर ओम तपस्या समूह बनाए जिसमें 10 लोग शामिल हैं । जिसके बाद रीपा प्रोजेक्ट के माध्यम से हम लोगो ने काम की शुरू किये हैं । अब तक हम लोगो ने ढाई लाख रु का गोबरपेन्ट बेच चुके हैं । जिससे हम लोगो को प्रतिदिन माह 13 हजार रु से अधिक का आमदनी मिला रहा है यहाँ सरकार की अच्छी योजना है ।

कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार ने हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लिए है। केशकाल विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में चुने गए विधायक संतराम नेताम की अगुवाई में केशकाल विधानसभा का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है। और हमें पूरा विश्वास है कि सरकार द्वारा किये गए विकास के परिणामस्वरूप एक बार पुन: केशकाल विधानसभा समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत होगी, और पुन: हमारी सरकार भी बनेगी। 

इस सम्बंध में जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्र ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कुल 4 महिला समूह कार्यरत हैं। प्रत्येक समूह में 10 महिलाओं को शामिल किया गया है। ये महिला समूह दोना पत्तल निर्माण, दाल प्रसंस्करण, बीसी सखी व गोबर पेंट निर्माण का कार्य कर के आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। 

इस दौरान मुख्य रूप से जि.पं. अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, सरपंच सरीदा नाग, उपसरपंच प्रेम नेताम, सरपंचगण ओमप्रकाश माला, माहेश्वरी हिडक़ो, संगीता नेताम, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र, रीपा नोडल अधिकारी कुंजलाल सिन्हा, बीपीएम हरीश मंडावी, नलिश अंचल, मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news