कोण्डागांव

आयुष स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लाभान्वित
27-Sep-2023 9:08 PM
आयुष स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लाभान्वित

कोण्डागांव, 27 सितंबर। मंगलवार को भंडार सिवनी में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर वात रोग, उदर विकार, त्वचा रोग, प्रतिश्याय कास ,अर्श बवासीर सहित मौसमी रोगों के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। मौसमी रोगों से बचाव के लिए आयुष काढ़ा वितरित किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में अधिकांश सर्दी खांसी बुखार आदि मौसमी रोगों के ज्यादा मरीज मिले। आयुष चिकित्सकों की टीम द्वारा 411 रोगियों का आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार के साथ ही मौसमी रोगों से बचाव हेतु काढ़ा वितरण और योग परामर्श दिया।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा मौसमी रोगों से बचाव के लिए 315 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण भी किया गया । शिविर में उपलब्ध पैथोलॉजी जांच अंतर्गत 37 मधुमेह की जांच की गई। 

आयुष मेला में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पी एल बनपेला ,डॉ सी एस मंडावी,डॉ श्रीकांत साहू, डॉ चंचल नाग, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड, रूपेंद्र जुरेसिया, मनोज प्रधान,डिसेंद यादव देवनाथ मरकाम, खगेश्वर नाग, शांति बाकड़े ज्योति शर्मा एवं पैथालाजिस्ट कर्मचारी आदि का शिविर के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news