कोण्डागांव

लिंगेश्वरी माई का खुला द्वार, 80 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
27-Sep-2023 9:28 PM
लिंगेश्वरी माई का खुला द्वार, 80 हजार  से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

रेत की बालू में इस बार शेर का पद चिन्ह दिखा, जो सुख और शांति का संकेत माना जाता है 

प्रकाश नाग

केशकाल, 27  सितंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। साल में एक बार खुलने वाला माँ लिंगेश्वरी की गुफा का द्वार आज सुबह 5 बजे विधिवत पूजा-अर्चना करने के पश्चात खोला गया । जब द्वार को खोला गया तो सबसे पहले रेत में पद चिन्ह देखा जाता है।  इस बार शेर का पद चिन्ह दिखाई दिया है, जिसे सुख समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है।

माता लिंगेश्वरी के दर्शन के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से ही श्रद्धालुओं का लम्बी कतार लगी हुई थी। लगभग 6 किलोमीटर तक कतार लगी थी। इस वर्ष 80 हजार से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुँचे थे। 

संतान की कामना में आए विवाहित जोड़ों द्वारा प्रसाद के रूप में खीरा चढ़ाया गया और पुजारी द्वारा पूजा कर उसे विवाहित जोड़ों को दिया और उसे नाख़ून से फाड़ कर उसी पहाड़ी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया गया।

 कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा अंतर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत झाटीबन आलोर के पहाडिय़ों के बीच चट्टानों के मध्य गुफानुमा आकार में शिवलिंग के प्रतिरुप में माता लिंगेश्वरी विराजमान है। इस मंदिर की यह मान्यता है कि जिन दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति नहीं होती है ऐसे दंपत्ति पूरे देशभर के अलग-अलग राज्यों से माता लिंगेश्वरी माई के दर्शन के लिए पहुँचते हंै। नि:संतान दंपत्ति मन्नतें लेकर माता के चरणों पर खीरा चढ़ाते हैं और उसी खीरा को प्रसाद के रूप में पुजारी के द्वारा दिया जाता है । इस प्रसाद का विधिवत सेवन करने के बाद ही उक्त दम्पत्ति को संतान की प्राप्ति होती है।

माता के दर्शन करने के लिए आंध्रप्रदेश से पहुंचे दम्पत्ति ने बताया कि विगत वर्ष 2010 में उनकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद 10 वर्षों तक उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। 2020 में उन्होंने मां लिंगेश्वरी का दर्शन कर मन्नत मांगीं। उनकी मन्नत पूरी भी हुई। लेकिन कोरोनाकाल के कारण वह माता का दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे। इस वर्ष उन्होंने अपनी बेटी के साथ मन्दिर पहुंच कर माता का दर्शन किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। 

दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात रहते हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news