बस्तर

51 लाख की शराब संग 3 गिरफ्तार
02-Oct-2023 7:55 PM
51 लाख की शराब संग 3 गिरफ्तार

चुनाव से पहले नगरनार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अक्टूबर। विस चुनाव से पहले नगरनार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना में झारखंड से जगदलपुर की ओर आ रही एक 16 चक्का ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर आटे व धान की बोरियों की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराब की कीमत 51 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। आरोपियों में 2 उत्तरप्रदेश व एक झारखंड का है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड से आ रहे 16 चक्का ट्रक क्रमांक यूपी 32 एलएन 3549 में आटे एवं धान भूसा के बोरियों तथा काले रंग के त्रिपाल से ढककर अवैध अंग्रेजी शराब को ट्रक में  छिपाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाया जा रहा था, जिसे थाना प्रभारी नगरनार शिवानंद सिंह के नेतृत्व में नगरनार पुलिस के द्वारा थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़-ओडिशा  बॉर्डर धनपूंजी नाका पर पकड़ा गया।

जिसकी तलाशी लेने पर 3 आरोपी मुकेश कुमार यादव (21 वर्ष), अजय कुमार (27 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम पोस्ट नरी थाना पैलानी जिला बांदा उत्तरप्रदेश व दीपू मंडल (21 वर्ष) रामपुर थाना टुंडी जिला धनबाद झारखंड के द्वारा 30 बोरी आटा एवं 20 नग धान भूसा बोरी के पीछे छिपाकर रखे  890 पेटी अंग्रेजी शराब 7689.6 लीटर  कीमती 51,26,400 रुपए बरामद हुआ।

अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद होने के कारण सभी सामान एवं ट्रक को जब्त किया गया एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना नगरनार में अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news