बस्तर
रेल्वे फाटक के पास जंगल में मिली युवक की लाश, जांच शुरू
02-Oct-2023 8:34 PM

जगदलपुर, 2 अक्टूबर। नगरनार थाना क्षेत्र के खम्हारगांव के पास स्थित रेल्वे फाटक के पास कुछ लोगों ने एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सुबह एक 30 वर्ष के लगभग युवक का शव रेल्वे फाटक के पास देखे जाने की सूचना मिली थी, वहीं शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक अपने बाइक से खुद जा रहा था और अचानक से गिरने से उसकी मौत हो गई। चूंकि मौके पर जंगल होने के कारण किसी ने युवक को नहीं देखा होगा, जिसके कारण युवक की मौत हुई होगी, हत्या जैसे कोई बात नहीं है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पीएम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।