बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अक्टूबर। गणेश विसर्जन के दौरान पनारापारा में ड्यूटी में तैनात महिला बल के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच व मारपीट करने के आरोप में दो युवतियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 30 सितम्बर को शहर में गणेश प्रतिमा विजर्सन के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के साथ दो युवतियों ने नशे में गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की करने के साथ ही हाथापाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस महिला जवानों को चोट भी पहुंची, साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की।
इस मामले में प्रार्थिया गीता मौर्य की रिपोर्ट पर दोनों युवतियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।
पुलिस ने इस मामले में शिल्पा कश्यप (26) व प्रिया शर्मा (26) को गिरफ्तार करने के बाद जब दोनों युवतियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्ट किया गया, जिसमें दोनों युवतियां काफी शराब के नशे में होने एवं ड्यूटी में तैनात बलों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच मारपीट का मामला दर्ज करने के साथ ही प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 294, 332, 353, 34 भादवि कायम कर जांच में लिया गया।
दोनो युवतियों से पूछताछ करने पर उन्होंने रात्रि में बलों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौच, मारपीट करना कबूला है। पुलिस ने दोनों युवतियों से दो मोबाईल व स्कूटी जब्त कर गिरफ्तार किया एवं धारा 185 एमवी एक्ट जोडक़र न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।