बस्तर

स्वच्छता ही सेवा अभियान में डीन से लेकर प्रोफेसर ने किया श्रमदान
02-Oct-2023 8:39 PM
स्वच्छता ही सेवा अभियान में डीन से लेकर प्रोफेसर ने किया श्रमदान

डीन ने कहा-अपने अस्पताल से लेकर संस्था को रखें स्वच्छ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 अक्टूबर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में रविवार की सुबह मेकाज डीन से लेकर अधीक्षक के द्वारा मेकाज के बरामदे में झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया।

इस मौके पर मेकाज डीन डॉक्टर यू एस पैकरा ने कहा कि महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती से पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया जा रहा है। इसके तहत डॉक्टर, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी आदि ने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया। सितंबर के मन की बात कार्यक्रम में क्करू मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान की अपील की थी, इस श्रमदान के लिए एक अक्तूबर को एक घंटा, एक साथ का नारा दिया गया है। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है। आज के अभियान के लिए देशभर में 6.4 लाख जगहों को चुना गया है।

डॉक्टर कमलेश ध्रुव ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े की थीम कचरा मुक्त भारत है। देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों को श्रमदान के लिए चुना गया है। इनमें 35 हजार आंगनवाड़ी, 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड, 1 हजार गौ शालाएं और 300 चिडिय़ाघर शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news