गरियाबंद

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
03-Oct-2023 3:24 PM
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर।
दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ नवापारा के हृदय स्थल गांधी चौक पहुंचे और चौक में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान नगर के वरिष्ट पत्रकार रमेश पहाडिय़ा व वरिष्ठ समाज सेवी अशोक गंगवाल का मोदी मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी न केवल हमारे भारत देश बल्कि पूरे विश्व में सत्य और अहिंसा के प्रतीक हैं। आज विश्व में शांति स्थापित करने के लिए इन्हीं दो मूल अस्त्रों ‘‘सत्य और अहिंसा’’ की आवश्यकता है।

सत्य और अहिंसा के बल पर मिली सफलता चिरस्थायी रहती है। जो व्यक्ति, विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य और अहिंसा का साथ नहीं छोड़ता, वह स्वयं में महामानव होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ऐसे ही महामानव थे, जिनके आदर्श और बताए रास्तों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत देश को विश्व गुरु बनाए हुए है। भारत देशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे। आज उनकी दोनों महापुरुषों की जयंती पर मैं समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से उन्हें नमन करता हूं। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नवल साहू, अशोक गंगवाल, रमेश पहाडिय़ा, अन्नपूर्णा देवांगन, अजीत चौधरी, ब्रम्हदत्त शास्त्री, मुस्ताक सुलड़ा, इमरान सोलंकी, पारसमल राय सोनी, प्रतीक शर्मा, कैलाश देवांगन, प्रतीक शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news