गरियाबंद

गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश
03-Oct-2023 3:24 PM
गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश

नवापारा-राजिम, 3 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम पारागांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस एवं रेड रिबन क्लब ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय शिविर लगाया। 

शिविर के प्रथम सत्र में सद्भावना रैली निकालकर लोगों को ‘‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ एवं ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’ का संदेश दिया। चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य, गीत एवं प्रहसन के माध्यम से अशिक्षा, स्वरोजगार एवं नशामुक्ति पर स्वयंसेवकों ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच गिरवर रात्रे, सचिव प्यारे लाल रात्रे, सेवानिवृत्त व्याख्याता लक्ष्मी नाथ बांसवार, रोहित बांसवार, अविनाश शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.के. रजक सहित सैकड़ों ग्रामीणों व स्वयंसेवकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

साथ ही ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’ का शपथ लिया। दूसरे सत्र में शिविरार्थियों के दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा की समझाइश दी। लक्ष्मी नाथ बांसवार ने कहा कि वर्तमान सरकार कुपोषण पर विशेष ध्यान दें रही है। हजारों - लाखों लोग इस मिशन में लगे है। हमारे युवा पीढ़ी इसे अपना कर्तव्य मान कर जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।

सरपंच गिरवर रात्रे ने कहा कि स्वयंसेवक प्रति वर्ष हमारे गांव में आते है और एक नया संकल्प देकर जाते है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाए है। रोहित बांसवार एवं अविनाश शर्मा ने संयुक्त रूप से स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि आज सभी आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लें। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे स्वरोजगार योजना से सीख लेकर आगे बड़े स्वच्छता से निजात पाने के लिए इसे प्रथम कर्तव्य मानते हुए, गांधी जी के सोच को आत्मसात करते हुए एक मिशन बनाकर अभियान चलायें। कार्यक्रम का संचालन मितेश साहू एवं आभार प्रदर्शन धनेंद्र साहू ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवको सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news