गरियाबंद

नगरवासियों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, भू-स्वामी पट्टा नहीं मिलने से है नाराज
06-Oct-2023 3:05 PM
नगरवासियों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, भू-स्वामी पट्टा नहीं मिलने से है नाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर।
नवापारा नगर के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव और पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पूरा मामला भू-स्वामी हक या पट्टा नही मिलने को लेकर है। दरअसल, नगर के कुछ दिनों पहले नवापारा के 400 से अधिक परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। वहीं 45 वर्षों से रह रहे वार्ड क्र. 16 एवं 17 के अनेक परिवारों को भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज है। जिसे लेकर वे लोग विधायक, पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधयों को पूर्व में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई है। वार्डवासियों ने तहसीलदार गोबरा नवापारा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश को ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन में वार्ड के लोगों ने कहा कि वे लगभग 45 वर्षों से नगर के किसान राइस मिल एवं सिंधी कालोनी के पीछे वार्ड नं. 16 एवं 17 के तिरंगा चौक, संघर्ष चौक एवं देवार पारा में रह रहे हैं। उनके कच्चे एवं पक्के मकानों पर पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए समेकित करो एवं संपत्ति करो को नियमित रूप से भुगतान करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें उक्त जमीन का पट्टा या भू-स्वामी हक नहीं मिला है।

शिकायतकर्ता रामेश्वर देवांगन, रमेश कंसारी, चरण साहू, रवि साहू, रघुवीर निर्मलकर आदि लोगों का कहना है कि वे इन समस्याओं को लेकर पूर्व में विधायक धनेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख चुके हैं। परंतु आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया न ही कोई निर्णय लिया गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अन्य वार्डों में जमीन का पट्टा वितरण किया जा रहा है, हमें क्यों नहीं मिल रहा है। इसी सब समस्याओं से नाराज लगभग दो सौ परिवार के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव व नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news