कोण्डागांव

बेहतर प्रशिक्षण से ही होगा त्रुटिरहित मतदान - कलेक्टर
17-Oct-2023 10:07 PM
बेहतर प्रशिक्षण से ही होगा त्रुटिरहित मतदान - कलेक्टर

  2820 कर्मियों को मतदान कराने प्रथम चरण का प्रशिक्षण  

कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने सोमवार को प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, शासकीय कन्या शाला विकासनगर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा एवं डीएवी एमएमपी स्कूल देवखरगांव में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रथम प्रशिक्षण का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री सोनी ने इस दौरान कहा कि निर्वाचन का कार्य पूरी तरह नियम के अनुसार किया जाना है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां मतदान कार्य में नियुक्त किए गए अधिकांश कर्मचारियों ने पूर्व में भी मतदान का कार्य किया है तथा उनसे पूरी दक्षता के साथ कार्य की आशा है। उन्होंने बेहतर कार्य संपादन के लिए बेहतर प्रशिक्षण को आवश्यक बताते हुए कहा कि मतदान कार्य में लगे सभी कर्मचारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा किसी भी प्रकार की शंका का समाधान अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो,  इसके लिए सभी कर्मचारियों को पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी मतदान कर्मचारियों को ईवीएम के संचालन के संबंध में बेहतर प्रायोगिक प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मॉक पोल, टेण्डर वोट, चौलेंज वोट आदि की प्रक्रिया का भी भलीभांति जानकारी प्राप्त करें, जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने मतदान के प्रायोगिक ज्ञान के जरिए अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने को भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि मतदान सामग्री के परिवहन से लेकर मतदान के प्रक्रिया की निगरानी भी भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा वेब कॉस्टिंग के माध्यम से रखी जाएगी। 

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए विस्तार पूर्वक निर्धारित एजेंडा एवं विषयवस्तु पर चर्चा की। इसके लिए उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे एवं प्रशिक्षण कार्य को गंभीरता लेने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय, शासकीय कन्या शाला विकासनगर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा एवं डीएवी एमएमपी स्कूल देवखरगांव में प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा सहित सभी विकासखण्डों के मास्टर ट्रेनर, सभी विकासखण्डों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2820 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोट पारा के 09 कक्षों में 430, शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय के 20 कक्षों में 987, कन्या हायर सेंकण्डरी स्कूल के 10 कक्षों में 466 एवं डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देवखरगांव के 19 कक्षों में 937 कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news