सूरजपुर

साल भर से हैंडपंप खराब, एक किमी दूर से पानी लाने मजबूर
21-Oct-2023 8:41 PM
साल भर से हैंडपंप खराब, एक किमी दूर से पानी लाने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 21 अक्टूबर। लखनपुर विकासखंड के वनांचल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पटकुरा खासपारा में लगभग एक साल से हैंडपंप खराब होने से पेयजल आपूर्ति ठप है, इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।  स्थिति यह है कि ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।  ज्ञात हो कि पटकुरा खासपारा की आबादी लगभग 500 है।

गांव के ही दिलीप मझवार, मेघनाथ मझवार,पार्वती मझवार, अमरेश कुमार यादव,नीलम मझवार,कार्तिक मझवार,दूजा अगरिया, बालक राम, हीरामती रजवाड़े, समानो मझवार, खुलासा मझवार, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हैंडपंप को ठीक कराने की सूचना दे चुके हंै, लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी के द्वारा हैंडपंप सुधार के बारे में ध्यान नहीं दिए, हैंडपंप के ठीक न होने से गांव में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है।

    ग्रामीणों ने हैंडपंप की जल्द से जल्द मरम्मत किए जाने की मांग की है, ताकि पेयजल की समस्या से जल्द निजात मिल पाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news