सूरजपुर

कार ने स्कूली छात्रा को मारी ठोकर, गंभीर
21-Oct-2023 8:43 PM
कार ने स्कूली छात्रा को मारी ठोकर, गंभीर

लखनपुर, 21 अक्टूबर। नेशनल हाईवे 130 पर कार ने सडक़ पार रही सात साल की स्कूली छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

शनिवार की सुबह करीब 8.45 बजे लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावापारा चौक के पास झारखंड से उदयपुर दशगात्र कार्यक्रम में जाते कार नावापारा चौक पहुंची, जहां पर स्कूली छात्रा सात वर्षीय दीपांजली पिता धर्मसाय निवासी तराईडाढ़ जो स्कूल जाने के लिए निकली थी, को ठोकर मार दी। छात्रा नेहरू बाल मंदिर स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ाई करती हंै, और नावापारा चौक पर दुकान से सामान लेकर रोड क्रॉस कर रही थी, तभी चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार कार इतनी ज्यादा तेज रफ्तार थी कि छात्रा को ठोकर लगते ही छात्रा लगभग 10 से 15 फीट तक ऊपर उछल गई, और सडक़ पर जा गिरी, जिससे छात्रा का बायां हाथ टूट गया और सर में गंभीर चोट आई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर निजी वाहन से ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां छात्रा की नाजुक स्थिति बनी हुई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news