सूरजपुर

कांग्रेस नेता रामदेव जगते ने लिया पर्चा, प्रतापपुर विस सीट से निर्दलीय मैदान में
23-Oct-2023 8:12 PM
कांग्रेस नेता रामदेव जगते ने लिया पर्चा, प्रतापपुर विस सीट से निर्दलीय मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 23 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व कांग्रेस से उम्मीदवारी कर रहे रामदेव जगते नामांकन लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लडऩे को कहा है।

प्रतापपुर विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है। प्रतापपुर विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई है। प्रतापपुर विधानसभा से मजबूत दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रामदेव जगते नामंकन फॉर्म लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है।
 
नामांकन फॉर्म लेने के बाद रामदेव जगते ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बगावत कहना उचित नहीं होगा, जिस ढंग से जनता ने मुझे  जिला पंचायत चुनाव में आशीर्वाद दिया और कांग्रेस पदाधिकारी होने के नाते  ईमानदारी से कांग्रेस शासन की योजनाओं को लागू करवाने हम निरंतर ही कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते रहे, सरकार की योजनाएं हो या पार्टी की गतिविधियां हम हर समय अपनी उपस्थिति करते रहे और हमें उम्मीद थी कि  कांग्रेस पार्टी न्याय योजना चला रही है और हम पर न्याय करेगी,  लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

जगते  ने आगे कहा कि हमे देखने को मिला हम टिकट से वंचित हो गए। जिस दिन से टिकट की घोषणा हुई है, मेरे पूरे  विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र की माता-बहनें आहत हैं और लगातार फोन कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लडऩे का दबाव बना रही हंै।  जगते ने कहा कि मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से न बात हुई है न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूँ। स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर फाइट करूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news