राजनांदगांव

जसगीतों के साथ प्रतिमा विसर्जित
25-Oct-2023 3:17 PM
जसगीतों के साथ प्रतिमा विसर्जित

रंग-गुलाल उड़ाते व डीजे की धुन में थिरके भक्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
क्वांर नवरात्र पर्व के  दशमी पर्व पर मंगलवार को मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन जसगीतों के साथ शुरू हुआ। वहीं भक्तों द्वारा रंग-गुलाल उड़ाते व डीजे की धुन में थिरकते भी नजर आए। 

शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित करने के बाद से भक्तिमय माहौल बना रहा। हवन कार्यक्रम के पश्चात ज्योति कलश विसर्जन और मातारानी की प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम तक चल रहा। प्रतिमा विसर्जन के पश्चात देर शाम को शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण पुतले का दहन किया गया। 

नवरात्र पर्व पर पूजा पंडालों में विविध कार्यक्रमों का और गरबा का आयोजन भी हुआ। इधर समितियों द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया। वहीं हवन-पूजन के पश्चात नौ कन्या भोज समेत विभिन्न स्थानों में भंडारा का आयोजन भी किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान समितियों द्वारा डीजे की व्यवस्था भी गई थी, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तगण मां के जसगीतों में सराबोर रहे। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा डीजे की धुन पर विसर्जन के दौरान झूमते भी नजर आए।

विसर्जन कुंड में भक्तों का लगा रहा तांता

शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के समीप प्रतिमा विसर्जन के लिए कुंड का निर्माण किया गया, जहां शहर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूजा पंडालों के पदाधिकारी और भक्तों की भीड़ विसर्जन कुंड के समीप बनी रही। इसके अलावा माता का अंतिम दर्शन करने वाले भक्त भी विसर्जन कुंड के समीप पहुंचे हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news