राजनांदगांव

संकट की हर घड़ी में उदयाचल शहर के साथ खड़ा रहा - रमन
25-Oct-2023 3:18 PM
संकट की हर घड़ी में उदयाचल शहर  के साथ खड़ा रहा - रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह सामाजिक संस्थाओं से मिलने अपने अभियान के बीच गत् दिनों उदयाचल प्रांगण में दस्तक दी।  उन्होंने संस्था में कार्यरत सेवाभावी चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा विशिष्ठजनों से मेल-मुलाकात कर उनके कार्यों को सराहा और प्रोत्साहित किया।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह उदयाचल पहुंचे तो उनका वहां आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने उदयाचल की नई परियोजना का अवलोकन किया। भवन में घूमकर सेवा कार्यों को देखा।

स्थल पर चर्चा करते कहा कि उदयाचल अपने प्रारंभिक काल से ही शहर व पूरे छत्तीसगढ़ में सेवा का पर्याय रही हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी इनके सदस्यों ने अपना सेवाभाव प्रकट किया है। इस अवसर पर डॉ. पुखराज बाफना,  बृजकिशोर सुरजन, उत्तमचंद बैद, धर्मेन्द्र जैन, अशोक मोदी, विजय अग्रवाल, हरीश सांखला, सुनील बरडिया, श्री रायचा, बालू भंसाली, भावेश बैद, ममता कोटडिय़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सामाजिक संस्थाओं से मांगा समर्थन मांगा

भाजपा उम्मीदवार डॉ. सिंह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात की एवं उन्हें माता दुर्गा पूजा की बधाईयॉ देते आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने कमल फूल छाप के बटन को दबाने का आग्रह किया। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह कंचनबाग स्थित कालीबाड़ी  पहुंचकर बंगाली समाज के लोगों से भेंट-मुलाकात की। तत्पश्चात वे जलाराम भवन पहुंचे, जहां गुजराती समाज के लोगों से भेंट कर समर्थन मांगा। वहीं रामाधीन मार्ग स्थित परमहंस दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल में पहुंचकर मातारानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात् गंज लाईन स्थित दुर्गा उत्सव समिति के भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. सिंह नवकार भवन गंज चौक पहुंचकर  शांत.क्रांत संघ के लोगों से मिले। इसके पश्चात् गोकुल नगर स्थित इस्कॉन वाटिका पहुंचकर समर्थन मांगा, फिर परशुराम भवन में लोहार सुतार समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तत्पश्चात डॉ. सिंह जीई रोड़ स्थित सीजे पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news