राजनांदगांव

तारम की हत्या पर दर्ज हो एफआईआर - ठाकुर
25-Oct-2023 3:20 PM
तारम की हत्या पर दर्ज हो एफआईआर - ठाकुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
केन्द्रीय गोड़वाना महासभा धमधागढ़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा  अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमडी ठाकुर  ने भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या पर गहरा दु:ख जताते आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। 

उन्होंने कहा कि इस हत्या में मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रशाह मंडावी, सरजू टेकाम एवं गोविंद वालकों सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं, इसलिये इस हत्या को लेकर इंद्रशाह मंडावी सहित सभी पर एफआईआर  दर्ज होना चाहिए।

श्री ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों मानपुर में संपन्न सभा में सरजू टेकाम ने इंद्रशाह मंडावी की उपस्थिति में भाजपा नेताओं की हत्या कर देने का सार्वजनिक बयान दिया था। उसके बाद क्षेत्रीय नागरिकों ने इस बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताते आंदोलन किया था। आंदोलन के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन ने सरजू टेकाम पर एफआईआर  तो दर्ज कर लिया, किन्तु राजनीतिक दबाव के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं की। वहीं मंच पर उपस्थित इंद्रशाह मंडावी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वे सब खुलेआम घुमकर समाज में जहर घोलने का काम करते रहे। मां दुर्गा की मूर्ति को भी खंडित किया गया, इसकी भी शिकायत की गई, किन्तु प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।

श्री ठाकुर ने कहा कि हत्या के पूर्व बिरजू तारम को अपनी हत्या होने का पूर्वाभास हो गया था, तब उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा भी मांगी थी, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है, किन्तु आश्चर्यजनक तथ्य है कि कुछ लोग आग लगाकर उस पर निरंतर पेट्रोल डालते रहे, परन्तु प्रशासन की निष्क्रियता अनेक संदेहों को जन्म दे रही है। उन्होंने कहा कि  इस हत्या के लिए सीधे-सीधे  कांग्रेस के विधायक तथा वर्तमान में उस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रशाह मंडावी पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं, उन पर प्रशासन को तुरंत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही आदिवासी समाज सडक़ पर उतरने को बाध्य होगा। जिसकी जवाबदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news