राजनांदगांव

शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना
25-Oct-2023 3:27 PM
शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना

विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
नवीन जिला केसीजी मेें पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र के शस्त्रागार पर शस्त्रों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। नवीन जिला केसीजी में शांति नवीन व्यवस्था आपसी भाईचारा कायम रहे के लिए हवन कर ईश्वर से कामना किया गया। साथ ही जिले के समस्त पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार नवीन जिला केसीजी के न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र में 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर शस्त्रागार केसीजी में सुबह 10.30 बजे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, ओपी जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, थाना खैरागढ़ राजेश देवदास, थाना प्रभारी छुईखदान जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी ठेलकाडीह आलोक साहू तथा रक्षित केंद्र पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी शस्त्र पूजा में शामिल होकर किसी भी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आमजनों की हरसंभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई करने एवं जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प केसीजी पुलिस के द्वारा लिया गया।

साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे के लिए शांति हवन कर जिलेवासियों के खुशहाली की कामना करते विजयादशमी की समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप. पुलिस अधीक्षक एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी व रक्षित निरीक्षक द्वारा सभी मिलकर नवीन जिला केसीजी मेें प्रथम वर्ष हर्ष उल्लास के साथ शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रक्षित केन्द्र अमलीपारा के शस्त्रागार में आयोजित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news