राजनांदगांव

एएसपी ने किया नक्सल क्षेत्र का भ्रमण
25-Oct-2023 3:29 PM
एएसपी ने किया नक्सल क्षेत्र का भ्रमण

बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ कैंप थाना क्षेत्रों का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आकस्मिक भ्रमण किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा कैम्प के अद्र्धसैनिक बलों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं चेक पोस्ट के माध्यम से आने-जाने वाले सामग्रियों पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष हिदायत दी। 

मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कैंप बुढ़ानभाट कैम्प गोठा एवं थाना बकरकट्टा थाना क्षेत्र को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक जरूरी संसाधनों के रखरखाव थाना व कैंप प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके बाद अंतर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अंतर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो, की बारीकी से चेकिंग करने संबंधी हिदायत दिया गया। साथ ही थानों में भ्रमण कर थाना स्टॉफ व अन्य जवानों से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं उत्साहवर्धन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने निर्देश दिया गया।

इधर 21 अक्टूबर को थाना छुईखदान, बकरकट्टा व पुलिस कैम्प बुढ़ानभाट और घोठा कैम्प का भ्रमण के दौरान थाना भवन व थाना परिसर के चारों तरफ भ्रमण कर रखरखाव व सफाई का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। थाना परिसर के चारो कोनो के मोर्चा पॉईट में तैनात जवानों से रात्रि सुरक्षा के दौरान प्रकाश व्यवस्था की पर्याप्तता के संबंध में जानकारी ली एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक परिवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। भ्रमण के दौरान थाना में संधारित सभी रजिस्टर की अद्यतन स्थिति का अवलोकन कर सारे रिकॉर्ड अपटूडेट मेंटेन करने व रखने का निर्देश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news