सूरजपुर

आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन
25-Oct-2023 7:57 PM
आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 25 अक्टूबर।
दशहरा पर प्रतापपुर मुख्यालय के स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले का दहन किया गया। 

इसके पहले मां दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड के द्वारा मंच पर एक से बढक़र एक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हजारों ने आनंद लिया।

कार्यक्रम मां दुर्गा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर मां दुर्गा एवं श्रीराम की महाआरती के साथ शुरू की गई। इसके बाद एक से बढक़र एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 

नगर के युवा एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हजारों की संख्या में भक्तों का मन मोह लिया, वहीं श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण की जीवंत झांकिया ने लोगों का मन मोह लिया। 

आतिशबाजी के बीच राम-रावण का युद्ध और जय जय श्रीराम, हर हर महादेव के नारों से पूरा प्रतापपुर गूंज उठा।

 दशहरा पर्व पर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह ने मां दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी रो दशहरा की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news