राजनांदगांव

गौरीनगर स्कूल मैदान में आतिशबाजी के साथ रावण दहन
26-Oct-2023 3:15 PM
गौरीनगर स्कूल मैदान में आतिशबाजी के साथ रावण दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हफीज खान के नेतृत्व में इस वर्ष भी गौरीनगर स्कूल मैदान में आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही बच्चों की डांस प्रतियोगिता एवं वार्ड के ऐसे रहवासी जिन्होंने जिले से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरीनगर व राजनांदगांव का नाम रौशन किया है, उन्हें टीका लगाकर शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी शामिल हुए। सर्वप्रथम उनके हाथों बच्चों व प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रभु श्री राम, श्री लक्ष्मण व श्री हनुमान के रूप में बच्चों के साथ रावण दहन भी किया। उन्होंने दशहरा की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि इस समिति के गठन व कार्यक्रम का उद्देश्य हमेशा से ही कौमी एकता को बढ़ावा देते आपसी सौहाद्र का संदेश देना है। हर एक पर्व हम यहां बड़े ही धूमधाम से साथ मे मनाते हैं। इसी कड़ी में इस साल भी हमने भव्य आतिशबाजी व रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साथ ही हमारी परंपरा रही है कि बच्चों व वार्ड की उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने उनका सम्मान करती है व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। सम्मान पाने वालों में अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ीद्वय रेखा पदम व महेंद्र धुर्वे, पल्लवी यादव, डेमा यादव, कुणाल यादव, पारुल साहू, रंजीत सिंह राजपूत, इमरान खान, आजम खान इत्यादि का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में श्री खान सहित पार्षद समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, हरीश यादव, विजय यादव, यासीन शेख, नरेंद्र सुलाखे, नरेश यादव, चंदन बनाफर, निलेन्द्र यादव, ताहिर अली, अब्दुल रहमान, अशोक शर्मा, रंजीत यादव, बंशी लाल, नागेश बंजारे, बिलाल शेख, राजू राजपूत, आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news