राजनांदगांव

म्युनिसिपल स्कूल मैदान में पवनदीप-अरूणिता ने बांधा समा
26-Oct-2023 3:16 PM
म्युनिसिपल स्कूल मैदान में  पवनदीप-अरूणिता ने बांधा समा

आतिशबाजी के बीच 51 फीट रावण पुतले का दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
विजयादशमी अवसर पर  जनमहोत्सव समिति द्वारा म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को दर्शकों ने यादगार बना दिया। कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम और पाश्र्व गायक पवनदीप और अरूणिता ने अपनी प्रस्तुति दी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रिमोट के जरिये 51 फीट रावण के पुतले का दहन किया। 
कार्यक्रम में पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के आयोजन की सराहना की।  उन्होंने राष्ट्रीय जनमहोत्सव के लगातार 16वें सफल आयोजन के लिए जन महोत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी सहित उनकी टीम को बधाई देते कहा कि शहर की जनता के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने समिति के बैनर तले विगत 16 वर्षों से आयोजित किए जा रहे विजयादशमी महोत्सव कार्यक्रम को शहर व जिले की जनता से मिल रहे बेहतर प्रतिसाद के लिए जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्यवस्था में सहयोग के लिए जिला व पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग तथा समिति के सदस्यों एवं भंसाली डेकोरेटर्स के साथ सभी सहयोगियों का आभार जताया।

समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, महापौर हेमा देशमुख और गिरिश देवांगन सहित अन्य नेता एवं गणमान्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में शामिल डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई देने श्रोताओं से मोबाईल का फ्लैश ऑन करने का आग्रह किया गया और लोगों ने अपने मोबाईल फोन का टॉर्च ऑन कर डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरे के अवसर पर आपके बीच होना आपके दर्शन करना हमेशा मुझे सुकून देता है। भगवान श्रीराम की आराधना कर सदियों से चल रही इस परंपरा के निर्वाह का हिस्सा बनना हमेशा मुझमें गहरी अनुभूति भरता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news