राजनांदगांव

योजनाओं से जनता को मिली राहतें : देवांगन
26-Oct-2023 3:22 PM
योजनाओं से जनता को मिली राहतें : देवांगन

नांदगांव विस में कांग्रेस प्रत्याशी जुटा रहे जनसमर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अक्टूबर।
राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन लगातार क्षेत्र में जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं। वे लोगों से सीधी मुलाकात कर उन्हें पांच सालों की कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उनकी सफलता पर बात कर रहे हैं। आम जनता तक उनकी आसान पहुंच को लेकर लोगों में उघ्साह है। कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रसेवा का रास्ता चुना है और इस उद्देश्य के साथ किसानों सहित सभी वर्गों को अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया, ताकि प्रदेश सहित देश को इससे ताकत मिल सके।

कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने शहर के उत्तर ब्लॉक चिखली, शांतिनगर,  शंकरपुर,  स्टेशनपारा,  दक्षिण ब्लॉक वार्ड 40 में सतनाम भवन में श्रीफल चढ़ाकर प्रचार-प्रसार का शुभारंभ किया। वार्ड की गलियों से भ्रमण करते गुरूघासीदास वार्ड 40 पहुंचे, जहां वार्डवासियों द्वारा आरती उतारकर कांग्रेस प्रत्याशी श्री देवांगन का तिलक वंदन कर स्वागत किया। 

तत्पश्चात प्रचार रैली भारत माता चौक से वार्ड 26 कामठी लाइन होते वार्ड 27 रामाधीन मार्ग में अपने पक्ष में जनसमर्थन मांगते अग्रसेन भवन भरकापारा स्थित चुनाव कार्यालय में जनसंपर्क यात्रा का समापन किया। 

जनसंपर्क के दौरान गिरीश देवांगन कहा कि आर्थिक प्रबंधन की चुनौतियों से जुझने वाले शहरी परिवारों के लिए बिजली बिल एक बड़ा मुद्दा था। सरप्लस बिजली वाले राज्य में प्रति माह परिवारों को बड़ी राशि चुकानी पड़ रही थी कांग्रेस ने इस पीड़ा को समझा और इसके लिए  बिजली बिल हाफ योजना लेकर आई।  उन्होंने अपने पक्ष में मतदान की अपील करते कहा कि पंजा छाप में बटन दबाकर आप सभी को दोबारा कांग्रेस को चुनना है।

कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड के नागरिकों से चर्चा कर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news