राजनांदगांव

15 साल हेलीकाप्टर से आए 5 साल कोई काम न कराए- गिरीश
27-Oct-2023 2:36 PM
15 साल हेलीकाप्टर से आए 5 साल कोई काम न कराए- गिरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन गुरुवार को अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर के वार्ड 28 कमल टॉकीज के पास जनसंपर्क की शुरूआत की। वह लोहारापारा होते गंज चौक में बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर संपर्क रैली भारत माता चौक से कमल टॉकीज चौक होते इंदिरा सरोवर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

तत्पश्चात जनसंपर्क यात्रा वार्ड 29 मठपारा से कैलाश नगर वार्ड 30 में भ्रमण करते रामनगर-प्रेमनगर होते केशर नगर चौक में यात्रा का समापन हुआ। वार्डों में आम जनता से जीवंत संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते कहा कि राजनांदगांव विकास की कड़ी में 15 वर्षीय अदूरदर्शी नेतृत्व के कारण पिछड़ा हुआ है और तो और 15 साल तक अपने क्षेत्र की जनता से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से आते रहे और 5 साल कोई काम भी नहीं कराए, यहां तक आधे अधूरे कामों का लोकार्पण कर जनता को सौगात देने के नाम पर ठगने का काम के अलावा और कुछ नहीं किया। अपने 5 वर्षीय विधायक कार्यकाल में अपने द्वारा अधूरे कार्यों के लोकार्पण हुए निर्माण कार्यों का पूरा करने भी न तो कोई प्रयास किया और न ही कोई मांग की। जिसके कारण राजनांदगांव की जनता उनके राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते विकास और सुविधाओं के नाम पर आज भी तरस रही है। एक कुशल नेतृत्व अभाव के कारण 15 वर्षीय यह विधानसभा क्षेत्र आज भी आधी अधूरी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं के नाम का दंश झेल रही है। 

कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार सघन जनसंपर्क अभियान के तहत शहरवासियों से प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं और क्षेत्र के विकास को लेकर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। इस दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख, विवेक वासनिक, मोती साहू, मेहुल मारू, रूबी गरचा, फिरोज अंसारी, सूर्यकांत जैन, राजिक सोलंकी, माया शर्मा,  प्रभात गुप्ता, मानव देशमुख, रशीद भाई, मनीष गौतम  सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news