रायगढ़

उत्कल समाज का वार्षिकोत्सव तैयारी बैठक
31-Oct-2023 4:36 PM
उत्कल समाज का वार्षिकोत्सव तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 अक्टूबर।
रविवार की संध्या श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 17 दिसंबर को वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन हेतु  बैठक हुई, जिसमें  उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.प्रकाश मिश्रा एवं सचिव देवेश षड़ंगी, श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट एवं उत्कलिका के समस्त पदाधिकारीगण तथा अन्य सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान आयोजन स्थल रायगढ़ आडोटोरियम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन का निर्णय लिया गया। इस समारोह में उत्कल समाज द्वारा बच्चों, युवा, युवतियों, महिला, पुरुष ,वृद्धजनों सभी को एक मंच पर लाकर सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिये गये हैं। इसके साथ ही समाज के विभिन्न आयामों की गतिविधियों को दर्शाने एक प्रदर्शनी के भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है इन सभी आयोजनों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के आगामी चुनावों पर भी चर्चा की गयी जो कि समाज एवं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए के निवेदन के साथ सदस्यों द्वारा अन्य विषयों पर भी स्वतंत्रता पूर्वक विचार व्यक्त किए गये। बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि आगे भी वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन पर  विचार-विमर्श करने 3 नवम्बर के पश्चात बैठकों का दौर जारी रहेगा।

बैठक में दिखा राजनीतिक दलों के प्रति रोष
बैठक के दौरान इस बात की भी चर्चा हुई कि इस वर्ष उत्कल भाषी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा क्षेत्र को उडिया बाहुल्य अवगत कराते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों को किसी उडिया प्रत्याशी के लिए मांग की गयी थी, जिस पर राजनीतिक पार्टीयों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी अनदेखी की गई।

तथा राजनीतिक दलों द्वारा रायगढ़ से बार बार उडिया वर्ग के लोकप्रिय चेहरों को कहीं भी प्रतिनिधित्व न देकर सभी क्षेत्रों में अनदेखी की जाती है, जिससे पूरा उत्कल वर्ग ठगा हुआ महसूस करने लगा है इसलिए पूरे समाज में राजनीतिक पार्टियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है, जिसे देखते हुए सभी ने एक स्वर में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु उत्कल हित सर्वोपरि का जय घोष किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news