रायगढ़

इतवारी-टाटा को रायगढ़ से किया गया वापस
01-Nov-2023 7:11 PM
इतवारी-टाटा को रायगढ़ से किया गया वापस

 ओडिशा में चल रहे रेल रोको आंदोलन का असर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर।
ओडिशा में चल रहे रेल रोको आंदोलन के चलते सोमवार को इतवारी टाटा को रायगढ़ में ही समाप्त किया गया, साथ ही इस ट्रेन को यहां से वापस इतवारी के लिए रवाना किया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों की स्टापेज की मांग को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर डिविजन के बिसरा स्टेशन में स्थानीय लोगों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था।

हालांकि अलग डिविजन होने के कारण रायगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा, वहीं बताया जा रहा है कि टाटा-इतवारी चक्रधरपुर डिविजन तक जाती है, जिसके चलते इतवारी से चलकर टाटा तक जाने वाली इतवारी-टाटा पैसेंजर रायगढ़ तक आई।

जहां आंदोलन को देखते हुए इसे रायगढ़ से ही वापस इतवारी के लिए रवाना किया गया,वहीं टाटा से चलने वाली टाटा-इतवारी को टाटा से रायगढ़ के बीच रद्द किया गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा,वहीं बिसरा में चल रहे आंदोलन शाम को समाप्त हुआ, तब उस रुट की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news