गरियाबंद

राजिम क्षेत्र में धान खरीदी शुरू पहले दिन रही अच्छी आवक
02-Nov-2023 8:25 PM
राजिम क्षेत्र में धान खरीदी शुरू पहले दिन रही अच्छी आवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 नवंबर। समर्थन मूल्य में बुधवार 1 नवंबर को धान खरीदी शुभारंभ हुआ। शुभारंभ करने राजिम सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन राजिम, पोखरा, रक्शा, बासीन, कोमा, बेलटुकरी और श्यामनगर जैसे सभी 7 उपार्जन केंद्रो में अलग-अलग नोडल अधिकारी सुबह ही पहुंच गए थे। राजिम कृषि ऊपज मंडी प्रांगण में किसान सुबह से ही धान लेकर पहुंच गए थे बल्कि कुछ किसान तो ऐसे थे जो एक दिन पहले ही अपना धान लेकर यहां आ गए थे। यहां 24 किसानों का टोकन कटा हुआ था जिसमें 900 क्ंिवटल खरीदी की सीमा थी। पर 714 क्ंिवटल की खरीदी हुई।

नोडल अधिकारी केके साहू ने बताया कि खरीदी का काम समिति प्रबंधक अमृत साहू की मौजूदगी में सुबह 10.30 बजे शुरू किया गया, परंतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक तिवारी नही आए। किसान खेलन साहू 60 क्ंिवटल पतला धान लेकर पहुंचा था, इसी तरह रामकुमार साहू 150 कट्टा, पुनम साहू 30 कट्टा, गणेश सोनकर 150 कट्टा लेकर आए थे जिनकी खरीदी हो गई थी कमोवेश किसी भी किसान को यहां कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। कोमा खरीदी केंद्र में नोडल अधिकारी मनुताई ठाकरे ने फड़ प्रभारी अश्वनी साहू की मौजूदगी में सुबह 10 बजे शुभारंभ किया। इसी तरह पोखरा, अरंड, बेलटुकरी, रक्शा, बासीन, श्यामनगर खरीदी केंद्रो में किसानो का धान समर्थन मूल्य में खरीदा गया है।

प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के खरीफ सीजन में धान खरीदी का दायरा बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया है जिसके वजह से पहले दिन ही खरीदी केंद्रो में आवक अच्छी खासी रही इस वर्ष आचार संहिता लागू होने की वजह से राजनीतिक व्यक्ति धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर नहीं पहुंचने के कारण नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी ही पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस बार खरीदी की मात्रा बढ़ जाने की वजह से किसान दोहरे उत्साह पर हैं गांव-गांव में उल्लास का वातावरण देखने को मिल रहा है चौक चौराहा और चौपाल पर बैठकर लोग किसान हित में लिए गए इस निर्णय की जमकर सराहना कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news