रायपुर

सीएम हाऊस का ड्राइवर भी लूटेरों से नहीं बचा
16-Nov-2023 4:23 PM
सीएम हाऊस का ड्राइवर भी लूटेरों से नहीं बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। लुटेरे,चोरों को  सीएम हाउस के कामगार होने का भी खौफ नहीं हैं, वैसे उन्हें यह मालूम भी न हो। क्योंकि वे नाम-पता, नौकरी पूछकर तो वारदात करते नहीं। ऐसे मेंकहा जा सकता है कि राजधानी में चाकूबाजों के हौसले बुलंद हैं।सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टिकरापारा  क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव के  गेट नंबर 3 पास मंगलवार, 14 नवंबर की सुबह सूरजपुर से लौटे युवक की गर्दन पर चाकू जैसी नुकीली चीज टिकाकर 18 सौ रुपए लूट लिए गए। साथ ही किसी को बताने पर कहीं से भी तलाश करके जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी राधव चौधरी एवं प्रथम पटले को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक  कांशीराम नगर निवासी एवं सीएम हाउस में ड्राइवर  नामदेव भारती है, जो सुबह साढ़े 5 बजे सूरजपुर से लौटा और आरोपियों के लूट का शिकार हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news