रायपुर

बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर वसूली जारी
20-May-2024 2:44 PM
बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर वसूली जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई।  रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट  के पार्किंग की तरह भाठागांव बस स्टैंड में वसूली थम नहीं रही है। महंगी टिकिट पर यात्रा करने के बाद भी तीनों ही जगह यात्रियों को पार्किंग में दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ रहा है। बस स्टैंड में पहले निजी ठेकेदार के लडक़े करते थे और अब महिला समूह के सदस्य। इस समूह को भी यह काम बिना टेंडर के दिया गया है।

निगम की व्यवस्था अनुसार बस स्टैंड में पिकअप और ड्रापिंग के लिए पांच मिनट तक वाहनों को कोई शुल्क नहीं देना होगा । उससे अधिक पर 10 रूपए का शुल्क देना होगा। लेकिन ये महिलाएं  एंट्री करते ही 10 रूपए की पर्ची थमा देती है। 5 मिनट फ्री कहा जाए, तो हमे कोई आदेश या सूचना नहीं है कहते हुए रूपए लेकर ही दम लेती हैं।

पिछली बार निगम आयुक्त ने जब यह व्यवस्था बदल कर स्व सहायता समूह को काम दिया था तब कहा गया था कि जल्द पार्किंग ठेका किया जाएगा और स्व सहायता समूह को ही दिया जाएगा । लेकिन करीब छह माह बाद भी टेंडर नहीं हो पाया है। और यह अवैध वसूली जारी है।

इस संबंध में जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल ने ‘छत्तीसगढ़’से कहा कि यह वसूली रूकवाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्किंग का नया ठेका एक-दो दिन में दे दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news