रायपुर

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 35 हजार बच्चों में से 29 हजार ने दी
20-May-2024 2:48 PM
एकलव्य विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 35 हजार बच्चों में से 29 हजार ने दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई।   प्रदेश के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई

 एकलब्य विद्यालय में प्रवेश के लिए हुए परीक्षा में 29200 छात्र छात्राएं शामिल हुईं जबकि 35684  विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था, इसका प्रतिशत 81.83 रहा। परीक्षार्थियो का तिलक लगाकर स्वागत किया। परीक्षा परिणाम राज्य स्तर पर घोषित होगा और काउंसिलिंग पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा।

 प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के 29200 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। इसका प्रतिशत 81.83 रहा जबकि 6484 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए। कुल 35,684 छात्र छात्राओ ने पंजीयन कराया था। इनमे 17 हजार 411 बालक और 18 हजार 273 बालिका शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news