रायपुर

लायन्स आश्रय के बुजुर्गों का उत्साहजनक मतदान
18-Nov-2023 4:27 PM
लायन्स  आश्रय के बुजुर्गों  का उत्साहजनक मतदान

रायपुर, 18 नवम्बर। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में श्याम नगर स्थित लायन्स वृद्धाश्रम में निवासरत् सभी बुजुर्गों ने बड़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।
आज सुबह  ही इन बुजुर्गों ने श्याम नगर के हाई स्कूल मतदान केन्द्र में जा कर वोट डाले। 65 से 85 वर्ष के वरिष्ठजनों में मतदान करने की ललक और उत्साह देखते ही बनता है। आश्रम के संस्थापक चेयरमैन लायन डॉ. अरविन्द नेरल ने बताया की एक दिन पूर्व ही इन्हें व्यक्तिगत मतदान पर्ची दे कर मतदान के लिए प्रेरित किया और सभी को अपने अपने आधार कार्ड पहचान पत्र ले कर मतदान के लिए जाने हेतु हिदायत दी।

स्वास्थगत नि:शक्तता की वजह से कुछ बुजुर्गों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई, शेष पैदल ही मतदान केंद्र तक पहुंचे। एक-एक वोट का महत्व समझते हुए इन बुजुर्ग महिला पुरुषों की भारतीय लोकतंत्र के प्रति आस्था और कर्त्तव्यपरायणता युवाओं के लिये प्रेरणा और उत्साहवर्धन का सबब है।  दिनेश चन्द्र गुप्ता( 85)जो एक शिक्षक रहे, उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत के हर आम चुनावों में उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया है। रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि मतदान करके वे न सिर्फ वोट देने जाते हैं, बल्कि अन्य लोगों को इस नागरिक धर्म को वहन करने प्रेरित करते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news