रायगढ़

रायगढ़ में 80 फीसदी मतदान
18-Nov-2023 6:24 PM
रायगढ़ में 80 फीसदी मतदान

19 उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में  कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 नवंबर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के तहत शुक्रवार को रायगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिये मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका था। रायगढ़ जिले की चार सीटों के लिये करीब 8 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिनमे महिला व पुरूष शामिल थे। शाम 6 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। जिसमें खरसिया विधानसभा में सबसे अधिक 84 प्रतिशत तथा रायगढ़ विधानसभा में सबसे कम 74 प्रतिशत मतदान की जानकारी सामने आई है।

छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिये कल सुबह से ही जिले भर के मतदान केन्द्रों में मतदान के लिये महिला पुरूषों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह की पाली में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने भी वोट डाले। साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मतदान करने को कहा। दोनों ने अपने अपने वोट डालने के बाद जिले में शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी दी। साथ ही साथ हाथी प्रभावित इलाकों मे भी मतदान कराने के लिए टीमों को तैनात किए जानें की भी जानकारी दी गई।

बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शुरू हो चुका था। एक दो जगहों पर जहां शुरू नहीं हो सका है वहां रिप्लेसमेंट चल रहा था। निर्धारित समय तक पोलिंग चलता रहा। दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था हर मतदान केन्द्रों में की गई थी। कुछ बूथ विशेष रूप से मॉडल या संगवारी बूथ बनाये गए थे। सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा था। मतदान के दौरान दो जगहों हंडी चौक तथा एक अन्य मतदान केन्द्र के मशीन में कुछ खराबी आने की जानकारी मिली। जिसे करीब डेढ घंटे के विलंब के बाद रिप्लेसमेंट करके जल्द ही शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि सुबह प्रारंभ में मतदान के लिए कोई खास भीड़ नही हुई, लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया। मतदान के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होने लगी। सुबह 11 बजे तक की स्थिति में 22 प्रतिशत फिर एक बजे तक की स्थिति में 42 प्रतिशत और तीन बजे तक तक 60 प्रतिशत तक मतदान रायगढ़ जिले में हो गया। वहीं शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा बढ़ गया और मतदाताओं ने अपना मतों के अधिकार का उपयोग किया। शाम 6 बजे तक मतदान के जो आंकडे सामने आये हैं उनमें धरमजयगढ़ विधानसभा में 81.35 प्रतिशत, खरसिया विधानसभा में 83.70 प्रतिशत, लैलूंगा विधानसभा में 82.93 प्रतिशत तथा रायगढ़ विधानसभा में 73.73 प्रतिशत इस प्रकार पूरे जिले में 80.08 प्रतिशत मतदान की जानकारी सामने आई है। जो देर शाम और बढऩे की पूरी संभावना है। जिले में इतने बड़े पैमाने पर और भारी प्रतिशत के साथ हुए मतदान को मतदाताओं का अंडर करंट माना जा रहा है। लेकिन यह अंडर करंट सरकार के पक्ष में है या विपक्ष में इस बात का खुलासा मतगणना के दिन ही हो सकेगा। बहरहाल जिले की बात करें तो रायगढ़ विधानसभा से कांगे्रस प्रत्याशी प्रकाश नायक, भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी, खरसिया विधानसभा से कांगे्रस प्रत्याशी उमेश पटेल, भाजपा प्रत्याशी महेश साहू, धरमजयगढ़ विधानसभा से कांगे्रस प्रत्याशी लालजीत राठिया व भाजपा प्रत्याशी हरीशचंद्र राठिया तथा लैलूंगा विधानसभा से कांगे्रस प्रत्याशी विद्यावती सिदार व भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया सहित नवगठित जिले सारंगढ़ विधानसभा के कांगे्रस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े तथा भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार चौहान का भाग्य अब ईवीएम में लॉक हो चुका है, और आने वाले मतगणना के दिन ही इनमें से किस प्रत्याशी के भाग्य का सितारा चमकेगा और किसके भाग्य में हार आयेगी, यह आने वाला समय ही बतायेगा। बहरहाल इस बीच दोनों राष्ट्रीय दलों की कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने-अपने दलों को हुए मतों पर जुबानी जुगाली में जुट गए हैं।

हाथी के मूवमेंट पर रखी जा रही थी नजर

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी वन विभाग से दो तीन दिनों से लिया जा रहा था कि कौन-कौन क्षेत्रों थे हाथी का दल विचरण कर रहा है। धरमजयगढ़ और लैलूंगा के कुछ मतदान केन्द्र के आसपास हाथी विचरण कर रहे हैं, वन विभाग की अधिकारी कर्मचारी लगातार हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे। 

90 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी तैनात

रायगढ़ जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस बल तैनात किया गया था और सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सुबह 8 बजे से मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे थे। बताए जा रहा है कि शांतिपूर्ण मतदान कराने 90 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी तैनात थे इसके अलावा अन्य टीम भी लगी हुई थी।

दोपहर 1 बजे तक धरमजयगढ़ में सबसे अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। वहीं रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक मतदान किया गया है। रायगढ़ जिले में दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है धरमजयगढ़ 46.10,रायगढ़ ,37.80 खरसिया 43.90, लैलूंगा 44.76 इस प्रकार रायगढ़ जिले में दोपहर एक बजे तक 42.86 प्रतिशत मतदान किया गया है।

ग्राम पंचधार में विधायक के भाई के साथ रोक-टोक

सरिया के पंचधार में मतदान के दौरान राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने विधायक प्रकाश नायक के भाई कैलाश नायक और विधायक प्रतिनिधि कमल प्रधान को घेरा.. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। मौके पर भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भी दिखाई दिये।

रायगढ़ विधानसभा के 19 उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। जिसका परिणाम 3 दिसम्बर को मतगणना के बाद सामने आएगा। इस चुनाव में जिस तरह से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने खूँटा गाड़ते हुए खम ठोका था उससे एक बरगी तो यह लगने लगा था कि ये दोनों निर्दल चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते है, लेकिन चुनाव के अंतिम पड़ाव तक आते आते चुनाव बायपोलर हो गया तथा भाजपा और कांग्रेस के बीच काँटे के संघर्ष के रूप में तब्दील हो गया।

इस चुनाव की सबसे खास बात यह रही को चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और इसी के साथ जातिगत समीकरण भी प्रभावहीन हो गया और लोगों ने जातिगत भावना से ऊपर उठकर वोट डाला है। इस चुनाव ने यह भी सन्देश दे दिया है कि अब भविष्य में कोई भी जातिगत वोटों का हवाला देकर टिकट मांगने से परहेज करेगा। इस चुनाव की सबसे बड़ी जीत यही दिखाई दे रही है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का श्रेय प्रशासन, सुरक्षा बलों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को भी जाता है जिसके लिए वो साधुवाद के पात्र हैं। जिन्होंने पूरी खेलभावना के साथ चुनाव का मैच लड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news