सूरजपुर

गेउर नदी के तट पर छठ व्रतियों के लिए समिति ने किया विशेष प्रबंध
18-Nov-2023 10:43 PM
गेउर नदी के तट पर छठ व्रतियों के लिए समिति ने किया विशेष प्रबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,18 नवंबर। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छठी मैया के श्रद्धालुओं के लिए नगर के गेउर नदी के तट पर छठ पूजा सेवा समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। समिति द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई सहित टेंट पंडाल लाइट एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की जा रही है।

   हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रतियों के लिए छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ पूजा हेतु श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। छठ पूजा सेवा समिति द्वारा नगर के गेउर नदी तट पर छठ घाट की साफ-सफाई सहित टेंट पंडाल व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। छठ व्रत की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इस वर्ष छठ पूजा समिति द्वारा 45 पंडालों की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष छठ घाट पर लगाए गए पंडालों को विशेष तौर पर वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है, जहाँ महिलाओं के लिए प्रत्येक पंडाल में कपड़े बदलने हेतु अलग से व्यवस्था की गई है।

 छठ पूजा सेवा समिति द्वारा छठ घाट पर रुकने वाले श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों के लिए चाय की व्यवस्था सहित रात में ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है। छठ घाट पर आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। छठ पूजा सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छठ घाट पर सूर्य देव की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। वहीं छठ घाट पर जाने वाले व्रतियों के लिए इस बार नगर पंचायत के द्वारा सडक़ों की साफ सफाई सहित सडक़ पर पानी छिडक़ने के भी व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष छठ पूजा हेतु पंडालों में जगह का आरक्षण के लिए लगभग 135 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है।

 कार्यक्रम को सफल बनाने वह छठ घाट की पूरी व्यवस्था हेतु छठ पूजा समिति के महेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंह, विश्वास गुप्ता, नीरज तिवारी,भानु प्रताप प्रजापति,विकास बंसल, विद्यानंद दुबे, प्रवीण गुप्ता, सोनू सिंह, संजीव गुप्ता, दुर्गेश जायसवाल, आनंद मेहता, ननका सोनी एवं रवि सोनी पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news