सूरजपुर

साही का शिकार करने गए शिकारी की जहरीले धुएं से मौत
19-Nov-2023 8:40 PM
साही का शिकार करने गए शिकारी की जहरीले धुएं से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर 19 नवंबर।
वन्य प्राणी साही के शिकार के लिए गुफा से बाहर निकालने जहरीला धुंआ करने पर शिकारी खुद शिकार हो गया। सुरंग नुमा गुफा के भीतर उसकी मौत हो गई। यह घटना रमकोला थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने गुफा से शव को बाहर निकालने में सफलता पाई। 

घटना के संबंध में एसडीआरएफ टीम के मुताबिक अलय कुमार अगरिया (22 वर्ष) घटना दिनांक 17 नवंबर को रमकोला जंगल में साही के शिकार के लिए गया था। सुरंग नुमा गुफा नजर आने पर वह भीतर साही होने की उम्मीद में बाहर निकालने जहरीला धुंआ करने लगा। 

काफी देर बाद भी किसी जंतु के बाहर नहीं निकलने पर वह गुफा में घुस गया, पर बाहर नहीं निकल पाया। उसके साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों के द्वारा दो दिन बाद घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। 

सूचना पर 19 नवंबर को सूरजपुर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से नाइट विजन कैमरा, बीए सेट के साथ एवं अन्य उपकरण की मदद से टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धनसाय, बेला प्रताप, देवनारायण, कृष्णा महबूब के द्वारा रेसक्यू कर शव बाहर निकाल रामकोला पुलिस  को सुपुर्द किया गया। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीले धुएं की वजह से उसकी मौत हुई होगी। गुफा में दो दिन तक फंसे होने के कारण शव सीधा और अकड़ा हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news