सूरजपुर

डूबते सूर्य को अघ्र्य, परिवार की सुख-समृद्घि की प्रार्थना
19-Nov-2023 8:54 PM
डूबते सूर्य को अघ्र्य, परिवार  की सुख-समृद्घि की प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 नवंबर।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ  आस्था के साथ मनाया गया। रविवार को रेण नदी में छठ पूजन के दौरान श्रद्घालुओं ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर सुख-समृद्घि की कामना की। व्रती महिलाओं ने पानी में उतरकर सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। यहां मेले जैसा माहौल रहा। वहीं सोमवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर  छठव्रतियां पारण करेंगी। 

रविवार को रेण नदी में डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के लिए सैकड़ों की संख्या में छठव्रतियां  अपने परिजन के साथ 4 बजे से ही रेण नदी घाट पहुंचने लगी थीं। इस बीच जैसे ही सूर्य की लालिमा कम हुई तो उन्होंने नदी के पानी में उतरकर विधि-विधान से सूर्यदेव का पूजन किया। 

महिलाओं ने बांस के सूफा एवं टोकनी में फलों एवं पूजन सामग्री को रखकर शाम 5:20 बजे डूबते हुए सूर्य भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्घि की प्रार्थना की।

 व्रती महिलाओं ने सुहागिनों की रस्मानुसार मांग भरकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद दिया, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने व्रतियों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news