रायगढ़

120 सालों पुरानी चक्रधर गौशाला में मनाया गोपाष्टमी उत्सव ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
20-Nov-2023 2:34 PM
120 सालों पुरानी चक्रधर गौशाला में मनाया गोपाष्टमी उत्सव ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 नवंबर। रायगढ़ शहर में साल 1903- 1904 में स्थापित लगभग 120 वर्षों पुरानी चक्रधर गौशाला में सोमवार 20 नवंबर को गोपाष्टमी उत्सव पर्व धूमधाम के साथ वार्षिक समारोह के रूप में मनाया गया।

गोपाष्टमी उत्सव पर्व के वार्षिक समारोह में प्रमुख अभ्यागत के रूप में एनआर इस्पात रायगढ़ के संस्थापक युवा उद्यमी संजय अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहें। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ के अध्यक्ष अजय रतेरिया एवं सचिव जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 20 नवंबर को सुबह 6 बजे से गौ पूजन, प्रात: 9 बजे से हवन- पूजन तथा शाम 6 बजे से गोपाष्टमी गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष अजय रतेरिया ने समस्त धर्म प्रेमियों को श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ में 20 नवंबर को आयोजित गोपाष्टमी उत्सव पर्व के समस्त कार्यक्रमों में सह परिवार शामिल होकर गौ सेवा के इस कार्य में सहभागी बनने का आग्रह किया है।  श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ में आयोजित गोपाष्टमी वार्षिक समारोह कार्यक्रम के संबंध में अध्यक्ष अजय रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोपाष्टमी पर्व के मुख्य अतिथि युवा उद्यमी संजय अग्रवाल एवं समस्त सम्माननीय गौप्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया है, तथा संस्था के आय-व्यय का प्रतिवेदन एवं वर्ष भर की जीवंत गतिविधियों का ब्यौरा सचिव महोदय द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

 श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ की स्थापना वर्ष 1903-04 में जन सहयोग द्वारा प्रारंभ हुई है। तत्कालीन समय में उदार दान दाताओं के सहयोग, शासकीय अनुदान एवं अन्य प्राप्तियों से गौशाला का सकुशल संचालन हो रहा है, समय-समय पर राजेश्री डॉ महंत रामसुंदर दास (अध्यक्ष छ. ग. राज्य गौ सेवा आयोग रायपुर) द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया, उन्होंने गौशाला कार्य व्यवस्था की मुक्त सराहना करते हुए साथ ही साथ उचित निर्देश देकर गौशाला संचालन में भरपूर मदद की। इस वर्ष हमारे गौशाला में गौ वंश की संख्या 422 है, वर्ष 2022-23 की बैलेंस शीट एक करोड़ त्रिसासी लाख पांच हजार आठ सौ छियांसी रुपये मात्र है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news