रायगढ़

मतदान के बाद भी ओपी चौधरी का जारी है जनसंपर्क
20-Nov-2023 4:00 PM
मतदान के बाद भी ओपी चौधरी का जारी है जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 नवंबर। भाजपा प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने मतदान के तत्काल बाद अपना जनसंपर्क जारी रख राजनीति में सक्रियता की अनोखी मिसाल पेश की है। अमूमन चुनाव परिणाम में हार जीत के बाद ही जन प्रतिनिधि अपना जन संपर्क या दौरा शुरू करते है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी मतदान के एक दिन बाद ही आम जनता में मध्य पहुंच गए।

ओपी चौधरी की सक्रियता आने वाले दिनो मे राजनीति की दशा दिशा भी बदलेगी। मतदान के तत्काल बाद ही ओपी का यह जनसंपर्क में सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। जिसने भी मतदान के बाद ओपी के इस जनसंपर्क के बारे में सुना वह राजनीति के नए मापदंड पर आश्चर्य जताए बिना नहीं रह सका। मतदान के बाद ओपी रायगढ़ विधानसभा के लोइंग मंडल के ग्राम कोसमपाली पहुंचे। जहां 99 फीसदी मतदान हुआ। कोसमपाली के कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए आम जनता के प्रति आभार व्यक्त हुए ओपी ने कहा कोसम पाली के मतदाताओं की जागरूकता पूरे विधान सभा के लिए जागरूकता की नई मिशाल पेश करेगी।ग्रामवासियों ने यह प्रमाणित किया है कि लोक तंत्र के इस महायज्ञ में मतदान की आहुति कितनी आवश्यक है। ओपी ने कहा मतदान की अनिवार्यता ही हर आम आदमी को लोक तंत्र के प्रति जवाब देह भी बनाती है।

केवल सरकार बनाने तक ही समाज या व्यक्ति की भूमिका सीमित नही होनी चाहिए। ग्राम बनोरा में चल रही भागवत कथा में भी ओपी चौधरी शामिल हुए और पूजा अर्चना कर अंचलवासियों सहित समस्त प्रदेश वासियों के सुख- शांति- समृद्धि- खुशहाली की कामना भी की।

ओपी ने कहा भागवत ही जीवन का असली दर्शन है जो मनुष्य के सांसारिक बंधनों के मध्य जीवन जीने की प्रेरणा देता है। ग्राम बनोरा की पावन भूमि में भागवत कथा सुने जाने को ओपी ने अपना परम सौभाग्य निरूपित करते हुए कहा भागवत कथा से अध्यात्म को सरलता से समझता जा सकता है। लोइंग मंडल के जन संपर्क के बाद ओपी ग्राम कोतरलिया निवासी राजकुमार प्रधान की दिवंगत माताजी के दशगात्र में शामिल हुए। शोकाकुल परिजनों से भेंट कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना भी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news