रायगढ़

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
21-Nov-2023 3:57 PM
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

पहले मैच में एनटीपीसी की टीम ने की जीत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 नवंबर।
शहर से 15 कि.मी. दूर रायगढ़ ओडिशा मार्ग में ग्राम ठेंगापाली में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हर्ष और उत्साह से भरे मौहाल में हुआ।  

आयोजन की शुरूआत ग्राम ठेंगापाली के जनआस्था के केन्द्र ग्राम देवता की पूजा-अर्चना से हुई और उसके बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-पिता सुभाष त्रिपाठी एवं आशा त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर आयेाजन स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी अमर रहे, वीर नारी अनुजा त्रिपाठी अमर रहे, बालवीर अबीर त्रिपाठी अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। 

इसी अवसर पर नवनिर्मित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति- मंच का लोकार्पण भी पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के माता-पिता द्वारा किया गया। इसी क्रम में टूर्नामेंट में पधारे अतिथिगणों का स्वागत माँ शारदा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्रीरामचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक माँ शारदा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में वे हर संभव सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में माँ शारदा सेवा समिति ठेंगापाली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए टूर्नामेंट की निरंतरता को बनाये रखने का निवेदन किया।  

उल्लेखनीय है कि ठेंगापाली में लगातार दूसरे वर्ष शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। शुभारंभ समारोह की उपरोक्त औपचारिकताओं के बाद टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरूआत हुई।

पहला मैच एनटीपीसी लारा की टीम और रायगढ़ ब्लॉग ब्लास्टर के बीच खेले जाने के पूर्व टॉस उछाला गया जिसमें टॉस जीतकर रायगढ़ टीम ने पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त करने के बाद मैच की शुरूआत दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। इस पहले मैच में एनटीपीसी की टीम ने अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों की बड़ी उपस्थिति थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news