रायगढ़

छग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई रायगढ़ की मासिक बैठक
22-Nov-2023 3:41 PM
छग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई रायगढ़ की मासिक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 नवंबर।
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई रायगढ़ की मासिक बैठक मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में महादेव प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष के एल बरेठ द्वारा स्वागत अभिनंदन पश्चात उपस्थित सभी पेंशनर अपना - अपना परिचय दिये।

आज के सभा अध्यक्ष महादेव प्रसाद अग्रवाल तथा जिला इकाई के अध्यक्ष कान्हा लाल बरेठ ने चार नये सदस्य धनी राम साव सेवा निवृत प्रधान पाठक पुसौर, सत्य नारायण गुप्ता सेवा निवृत प्रधान पाठक सीहा, अमृत लाल बरेठ सेवा निवृत इंजीनियर रायगढ़ तथा  डी आर चंद्रा सेवा निवृत व्याख्याता रायगढ़ का पुष्प माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

सेवा निवृत कार्यालय सहायक एम डी प्रधान हमीलपुर को सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी समिति के संगठन सचिव तथा प्रवक्ता नियुक्त किया गया। यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील शाखा के पेंशनरों का तहसील शाखा में मासिक बैठक में जन्मदिन पुष्प माला पहनाकर तथा नारियल भेंट कर मनाया जाए।

प्रांतीय उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद मिश्रा ने प्रान्त स्तर पर पेंसनर दिवस मनाने के संबंध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस वर्ष पेंशनर दिवस भानुप्रताप पुर में 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा। उन्होंने अपील किया कि इस समारोह में अधिक से अधिक पेंसनर सदस्य शामिल हों। सभा के अंत में दिवंगत पेंसनर सदस्यों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला कार्यकारिणी के संयोजक दया राम चौहान ने सबको धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बी पी देवांगन रायगढ़ ने किया।

उपर्युक्त के अलावा निम्नांकित पेंसनर सभा में उपस्थित रहे। रायगढ़ से महेश राम गुप्ता, एस बी बेहरा, श्याम लाल बरेठ, ननकी दाऊ, जय मंगल प्रसाद पटेल, मेडम एस फेडरिक, हेम सागर षडंगी, रवीन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुरली धर वैष्णव, प्रजा राम राठिया छाल, भुखाऊ राम साव कुसमुरा, एन आर प्रधान लोइंग, वी के बेहरा तमनार, पूर्ण चंद्र कसेर पुसौर, जीवन प्रसाद तमनार, निरंजन नायक पश्चिम पुसौर, भुवनेश्वर साहू तमनार।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news