सूरजपुर

मितानिनों का सम्मान
23-Nov-2023 7:45 PM
मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 नवंबर।
विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों में मितानिन दिवस के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम कर मितानिनों का सम्मान किया गया। मितानिनों के उनके बेहतर योगदान के लिए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सचिव आंनद सिंह ने कहा कि मितानिन सालों से निस्वार्थ भाव से अपना काम कर रही हंै। मितानिन गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। ये स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। 

ग्रामीणों व मितानिनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मितानिनों के कारण ही प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है, वहीं नियमित टीकाकरण हो रहा है। मितानिन बारिश, धूप, ठंड में भी अपना कार्य बखूबी कर रही है। 

 ग्राम दर्रीपारा के सरपंच पारसनाथ सिंह ने मितानिनों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान काफी संख्या में मितानिन व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news