रायगढ़

कारोबारियों से सडक़ पर सामान नहीं निकालने की दी समझाईश
24-Nov-2023 3:49 PM
कारोबारियों से सडक़ पर सामान नहीं निकालने की दी समझाईश

निगम आयुक्त ने संजय काम्प्लेक्स का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बुधवार को निगम अमले के साथ संजय काम्प्लेक्स व श्याम बगीची का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्याम बगीची व आसपास की साफ-सफाई करवाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराया। उन्होंने आसपास के व्यवसायियों से भी चर्चा की और दुकान का सामान सडक़ पर नहीं निकालने की समझाईश दी।  

संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में इन दिनों श्री श्याम महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्त पहुंच रहे हैं। बाहर से भजन गायक भी आए हुए हैं, जिन्हें सुनने भारी भीड़ रहती है। त्यौहारी सीजन के कारण भी संजय काम्प्लेक्स में भीड़ बढ़ गई  है। इन सबके मद्देजनर बुधवार को निगम आयुक्त श्री चंद्रवंशी अपने पूरे अमले के साथ संजय काम्प्लेक्स पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने निगम के सफाई कामगारों से यहां की साफ-सफाई करवाने के साथ ही नाले-नालियों व सडक़ किराने ब्लीचिंग पाउडर का भी छिडक़ाव करवाया। उन्होंने आसपास के व्यवसायियों से भी चर्चा की। इस दौरान कई दुकानों का सामान सडक़ पर ही पसरा हुआ था। त्यौहारी सीजन व भीड़ के मद्देनजर व्यवसायियों को दुकान का सामान सडक़ पर नहीं फैलाने की समझाइश दी गई।

उन्होंने निगम अमले को सडक़ पर सामान रखने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। इस दौरान श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल सहित निगम के रमेश तांती सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news