रायगढ़

छोटे गुमड़ा ग्राम पंचायत में पानी को लेकर मचा हाहाकार
25-Nov-2023 2:33 PM
छोटे गुमड़ा ग्राम पंचायत में पानी को लेकर मचा हाहाकार

पीने के पानी के लिए पड़ोसियों पर निर्भर ग्रामवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 नवंबर।
घरघोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में पिछले 15 दिनों से पानी के लिए ग्रामीण हंगामा मचा रहे है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सचिव, सरपंच से कर चुके हैं। ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइपलाइन डेढ़ साल ही पूरा हो चुका है। लेकिन इसका भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है।

आलम यह है ग्रामीण जिनके घरों में बोर लगे हैं उनके यहां मांग कर चला रहे हैं। ऐसा नहीं है किया इस बात की जानकारी सरपंच व सचिव को नहीं है। शिकायत के बाद भी सचिव बनने की बात कहते हैं। लेकिन विगत 15 दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे से पुराने पाइपलाइन ठेकेदार ने निकाल लाया। नए कनेक्शन के तहत बोर को जल जीवन कनेक्शन से जोड़ दिया। टंकी का काम निर्माणाधीन होने के कारण लोग बोर से मिलने वाले पानी का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते थे। लेकिन वह भी बंद हो गया। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश नजर आ रहा है।

क्या कहते है गांव के प्रमुख

इस संबंध में गांव के प्रमुख सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूराने पाइपलाइन को हटाकर ठेकेदार ने निर्माण शुरू कराया लेकिन पूरा नहीं करा सका। जिन बोर से पंचायत की आपूर्ति होती थी वह 15 दिनों से खराब है। ग्रामीणों हमेशा शिकायत कर रहे हैं। जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट अधर में लटका है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जल जीवन मिशन के ठेकेदार बजरंग अग्रवाल ने छोटे गुमड़ा में पानी टंकी का निर्माण कराया। करोड़ों रुपए का प्रोजेक्टर अधर में लटका है। डेढ़ साल भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

क्या कहते है सचिव

इस संबंध में सचिव ने बताया कि पानी नहीं मिलने जैसी समस्या नहीं है। बोर में बिजली फाल्ट है उसे सुधार कर लेंगे। ग्रामीणों के पेयजल की आपूर्ति गांव में लगे बोर से किया जाता है। जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण निर्माणाधीन है। हैंडओवर होने के बाद ही इस बारे में कुछ बता सकता हूं अभी पंचायत को हैडओवर नहीं हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news