रायगढ़

बिना चीर फाड़ किए दो साल की बच्ची के पेट से निकाली तीन सुई
25-Nov-2023 2:41 PM
बिना चीर फाड़ किए दो साल की बच्ची के पेट से निकाली तीन सुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 नवंबर।
अपेक्स हॉस्पिटल इन दिनों काफी चर्चा में है कुछ दिन पहले ही यहां के डॉ.मनोज ने दो साल की बच्ची के पेट से दो इंच लंबी लोहे की तीन सुईयां निकाल कर सब को अचंभित कर दिया, क्योंकि इसके पहले इस तरह के कारनामे केवल महानगरों के मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटलों में ही हुआ करते थे यह घटना 13 नवम्बर की है।

खेल खेल में दो साल की बच्ची ने सिलाई करने वाली लोहे की तीन सुइयां निगल ली जिसका पता माता-पिता को लगते ही वे बच्ची को लेकर एपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे, जहां एक्सरे कराने पर कन्फर्म हुआ कि लगभग दो-दो इंच की तीन सुइयां बच्ची के पेट में मौजूद है। 

मामला काफी गंभीर था सलाह मशविरा के बाद हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज गोयल ने बच्चे के पेट से एंडोस्कोपी प्रोसिजर से सुइयों को निकालने का निर्णय लिया और बड़ी कुशलता से उन्होंने इस अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम दिया और तीनों सुइयों को बच्ची के पेट से बिना किसी परेशानी के बाहर निकाला और दो दिन तक बच्ची को हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद हेल्थ चैकअप में सब कुछ नार्मल मिलने पर उसे हास्पिटल से छूटी दे दी।

डॉ. मनोज ने बताया कि इस तरह के केस में एंडोस्कोपी एक एडवांस पद्धति है, जिसके द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के फॉरेन बॉडी को पेट की आहार नली से बाहर निकाला जा सकता है। डॉ. मनोज गोयल ने पहले भी ऐसे अन्य जटिल आपरेशन किए है और कई मरीजों की जान बचाई है। डॉ. मनोज गोयल की ऐसी सफलताओ पर रायगढ़ को गर्व है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news