रायगढ़

हाथियों ने ग्रामीण को कुचला, दो लापता
26-Nov-2023 6:29 PM
हाथियों ने ग्रामीण को कुचला, दो लापता

कार्तिकेश्वर मेले के दौरान गांव में घुसे थे 57 हाथी, खदेड़ते ग्रामीणों को दौड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 नवंबर। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज के अंतर्गत ग्राम पुसल्दा में रविवार की सुबह 57 हाथियों ने दस्तक दी। ग्रामीण हाथियों को खदेडऩे के प्रयास में लगे हुए थे, इसी बीच हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाना शुरू कर दिया, जिससे एक ग्रामीण हाथियों की चपेट में गया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं दो अन्य ग्रामीण अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के छाल रेंज में जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है।  रविवार की सुबह 57 हाथियों का एक दल पुसल्दा गांव पहुंचा। यहां हाथियों से देखते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।

पुसल्दा गांव में पिछले सोमवार से कार्तिकेश्वर मेला का आयोजन किया जा रहा है और आज मेले के अंतिम दिन होने के कारण आसपास के कई गांव के लोगों की भीड़ पुसल्दा पहुंची थी। 
इसी बीच अचानक हाथियों की धमक से पूरे गांव में भय का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए हाथियों को वापस भगाने के प्रयास में जुटा रहा। 

इसी दरम्यान ग्रामीणों के हो-हल्ला से जंगली हाथी आक्रोशित हो गए और फिर उसने भीड़ का दौड़ाना शुरू कर दिया, तभी एक ग्रामीण आसान राठिया निवासी बरभौना हाथियों के पैरों तले आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि अभी भी दो ग्रामीण जंगल में लापता हैं, गांव के ग्रामीण उनकी भी पतासाजी में जुटे हुए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news