रायगढ़

संस्कार स्कूल में स्टूडेंट्स ने किए 100 डेज सेलिब्रेट
27-Nov-2023 8:26 PM
संस्कार स्कूल में स्टूडेंट्स ने किए 100 डेज सेलिब्रेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 नवंबर। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में प्री. प्राइमरी के बच्चों ने अलग व निराले अंदाज में स्कूल में 100 डेज को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर बच्चों व उनके माता-पिता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चे खुशी से शामिल हुए।

स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जाता है। छोटे बच्चों को भी मनोरंजक ढंग से समझाया जाता है, जिसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। समय-समय पर उनका टेस्ट भी लिया जाता है, जिसके आधार पर आगे योजना बनाई जाती है।

इसी कड़ी में प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों के स्कूल में 100 दिन पूरे होने की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनके माता-पिता को भी बुलाया गया। सभी के सामने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माता-पिता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया और स्कूल की इस पहल की भरपूर सराहना की। उन्होंने 100 दिन में बच्चों के अंदर हुए विकास के लिए स्कूल परिवार का आभार भी जताया।

बच्चों को मिले इनाम, खिल उठे चेहरे

स्कूल की प्राचार्य रश्मि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनोरंजक ढंग से स्कूल में अपने 100 दिन की गतिविधियों को प्रस्तुत किए। रंग-बिरंगे वेशभूषा में बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे। इस दौरान शैक्षणिक के साथ खेलकूद में भी अपने प्रदर्शन को बेहतरीन ढंग से बच्चों ने सबके सामने रखा।

 इसमें बच्चों के अभिभावकों ने भी भागीदारी निभाई। सभी ने खुशनुमा माहौल में इस कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया। प्रदर्शन के आधार पर बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व इनाम भी दिए गए। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर अलग ही चमक देखी गई। पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्कूल स्टाफ का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news