धमतरी

आदिवासी समाज ने शहीद वीर नारायण सिंह को किया याद
10-Dec-2023 9:03 PM
आदिवासी समाज ने शहीद वीर  नारायण सिंह को किया याद

नगरी, 10 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत, प्रथम शहीद, सोनाखान के जमींदार शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर सर्व आदिवासी समाज तह. नगरी ने उनको याद करते हुए 166वीं वर्षगांठ मनाई। आदिवासी हल्बा समाज शक्ति सदन में सर्व आदिवासी समाज के सभी समाजिकगण उपस्थित थे। समाज प्रमुखों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान का महत्व और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर रिकॉर्ड होल्डर माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम द्वारा पेंसिल की नोंक पर बनाई शहीद वीर नारायण सिंह की स्टेच्यु प्रदर्शनी हेतु रखी गई थी। जिसे समाजिकगणों के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही लीफ आर्टिस्ट विकास शांडिल्य भी अपनी पत्ती के कलाकारी से सबको अपनी ओर आकर्षित किया।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, तह. अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज उमेश देव, तह. अध्यक्ष गोड़वाना समाज रामप्रसाद मरकाम, तह. अध्यक्ष हल्बा समाज रैन लाल देव, सुरेश ध्रुव, माखन ध्रुव, हरक मंडावी, हृदय नाग, नेमीचंद देव, मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम, नरेश छेदैया, डोमारसिंह ध्रुव, संत नेताम, नरसिंह मरकाम, ओमप्रकाश देव, कृपाराम, अरविंद नेताम, राजेश कोर्राम, सोम प्रकाश के साथ अन्य समाजिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news