धमतरी

जल जंगल जमीन बचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने सायकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर
10-Dec-2023 9:05 PM
जल जंगल जमीन बचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने सायकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 दिसंबर। ऑल इंडिया साइकिल राइडिंग के बाद अब एक नया अध्याय की शुरुआत कर चुके हैं साइकिल राइडर योगेश मरकाम।

ज्ञात हो कि योगेश मरकाम भारत भ्रमण कर अपनी एक पहचान बना चुके हैं और ग्रीन इंडिया क्लिन इंडिया के उदेश्य को लेकर राइडिंग शुरू किये थे। इस बार जोहार आदिवासी कला मंच के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भ्रमण के साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जल जंगल जमीन बचाने और सायकिल चलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं।

योगेश मरकाम स्वयं जोहार आदिवासी कला मंच के जिला उपाध्यक्ष हैं। इस मौके पर जोहार मंच के प्रतिनिधि के रूप में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप कुंजाम भी थे।

योगेश मरकाम धमतरी जिला के सिहावा अंचल के सबसे अंतिम छोर पर बसे गाँव लिखमा से आते हैं जो सायकल राइडर  के रूप में प्रसिद्ध हैं। नौ दिसम्बर को ग्राम बोराई से उन्हें रवाना किया गया।

इस मौके पर उनके पिता जी चैतराम मरकाम,दुलार सिंह समरथ, फूलसिंह साक्षी, चंदन मरकाम, जुगल किशोर मरकाम, गाँव के प्रमुख ग्रामीण तथा योगेश के मित्रगण भानुप्रताप कुंजाम, कोशिश निर्मलकर, बिरझुराम मंडावी, खिल्लु शोरी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news