कोण्डागांव

कलम का लंगर का आयोजन, हजार लोगों को बांटी कलम
17-Dec-2023 9:35 PM
कलम का लंगर का आयोजन, हजार लोगों को बांटी कलम

कोंडागांव, 17 दिसंबर। ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन की ओर से  जुम्मे की नमाज के बाद कलम का लंगर लगाया और करीब एक हजार बच्चे और बड़ों को कलम बांटी गई। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने बताया कि नस्लों को मुस्तकबिल से डराने नही उन्हें पढ़ा-लिखाकर तैयार करने की कोशिश की जा रही है। जिस एहतराम से हमने नियाज के लंगर खिलाए हैं।एक-दूसरे को आज वक्त है उसी एहतराम से इल्म, तालीम के भी लंगर कराएं। हमारी नस्लें जब इल्म से मजबूत होगी तो और बेहतर फैसले लेंगी बेहतर मुस्तकबिल होगा। 

फाउंडेशन की एक कोशिश छत्तीसगढ़ की अलग-अलग मस्जिदों में बच्चों के लिए कॉपी और कलम का लंगर लगा रही है हमारा मकसद साफ है एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ इसी के तहत 15 दिसंबर  को बस्तर संभाग के सभी जिलों में और कोंडागांव के जामा मस्जिद में कलम का लंगर आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना तालीम के किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है।ऐसे में हम सभी पेन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग सचिव मोहम्मद साकिब खान बस्तर जिला उपाध्यक्ष अमान शाह बस्तर जिला सचिव अब्दुल एजाज  कोंडागांव जि़ला अध्यक्ष शकील सिद्दीकी, इमरान हाशमी शकील रजा हसन शेख शम्स शेख शाहिद हाशमी इरशाद खान का दिल से शुक्रिया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए और अपनी मौजूदगी के लिए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन कोंडागांव अंजुमन इस्लामिया कमेटी और तमाम मुस्लिम जमात का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news